MP की ये ऐतिहासिक जगहें भी घूमेंगे GIS में आए मेहमान, खूबसूरती कर देगी हैरान

Zee News Desk
Feb 22, 2025

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

एमपी की राजधानी भोपाल में होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अब बस कुछ ही दिन दूर है.

कब है GIS 2025

ये समिट 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है.

GIS 2025

इससे पहले GIS 2025 समिट इंदौर में हुआ करता था.

उद्योगपति और निवेशक

बताया जा रहा कि इस समिट के लिए देश -विदेश के कई जाने- माने उद्योगपति और निवेशक भारत आएंगे.

एमपी प्रशासन

मध्य प्रदेश की पूरी प्रशासन भारत आ रहे मेहमानों के स्वागत में जुट गई है.

एमपी टूरिज्म का प्रमुख स्थल

आप सब जानते हैं कि मध्य प्रदेश में पर्यटन का विशेष महत्व है.

एतिहासिक और प्राचीन इमारतें

एमपी में मौजूद कई एतिहासिक और प्राचीन इमारतें मध्य प्रदेश के इतिहास को बयां करती हैं.

एमपी का इतिहास

GIS 2025में शामिल हो रहे मेहमानों को एमपी के इतिहास से रूबरू कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है.

कहां- कहां भ्रमण करेंगे मेहमान

बताया जा रहा कि भारत आए मेहमान एमपी के कई प्रमुख पर्यटक स्थल जैसे महाकाल मंदिर, खजुराहो, भीम बेटका और कान्हा नेशनल पार्क की भ्रमण करंगे.

महाकाल मंदिर

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर एमपी का प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्थल है. महाकाल के आशीर्वाद से भक्तों की पीड़ा दूर होती है.

खजुराहो

खजुराहो अपने विशेष और प्राचीन मंदिरों के लिए दुनियां भर में मशहूर है.

भीम बेटका

रायसेन ज़िले में स्थित भीमबेटका, आदिमानवों द्वारा बनाए गए शैलचित्रों (rock painting)के लिए प्रसिद्ध है.

कान्हा नेशनल पार्क

कान्हा नेशनल पार्क अपने समृद्ध वन्यजीव विविधता (wildlife diversity), हरी-भरी हरियाली, और प्रसिद्ध बारहसिंगा के लिए जाना जाता है.

महंगी कार

आपको बता दें कि, मेहमानों के इन जगहों की सैर के लिए मर्सडीज, एसयूवी जैसी महंगी कार उपलब्ध कराई जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story